रायपुर

26 हजार खर्च कर दिया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 मई। छह दिन पहले पार्लर कर्मी की एक्टिवा से मोबाइल और नगद रकम चोरी करने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है।
बीते 8 मई को पार्लर कर्मी दामिनी सिक्का मेकअप का आर्डर मिलने पर अपनी टीम के साथ अपनी एक्टिवा से ओमाया गार्डन तेलीबांधा गई थी। एक्टिवा को पार्किंग में खडी कर अपना आई फोन- 15 एवं पर्स में रखे 30000 / रूपये को एक्टिवा की डिक्की में रख. मेकप करने अपने टीम के साथ होटल अंदर गई थी। मेकअप खत्म करके घर जाने एक्टीवा के पास गई तो देखी एक्टीवा की डिक्की खुली हुई थी। और डिक्की के अंदर रखा आई फोन और 30000/ रूपये पर्स सहित नही था।
इस रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर जांच कर रही थी। आसपास लगे सीसीटीबी कैमरे के अवलोकन पर जुपीटर स्कूटर सीजी 04 एचयू 4788 के मालिक निखिल जग्गी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि 8 को न्यू राजेन्द्र नगर के मातृ पितृ छाया अपार्टमेंट निवासी रवि रोहरा (42) जुपीटर वाहन लेकर गया था । इस पर रवि रोहरा को हिरासत में लेकर पुछताछ में उसने अपने घर कमल बिहार स्थित किराये के मकान से जुपीटर आईफोन , नगद 4000/ रूपये को छुपाकर रखना बताया। रवि ने शेष रकम 26000 / रूपए खाने पीने में खर्चा कर देना बताया । रवि रोहरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।