रायपुर

एक माह पहले किया शो रूम सड्ढू के पास से बाइक चुराने वाला गिरफ्तार
14-May-2025 7:47 PM
एक माह पहले किया शो रूम सड्ढू के पास से बाइक चुराने वाला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 मई। एक माह पहले किया शो रूम सड्ढू के पास से बाइक चुराने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे बाइक बरामद कर ली गई ।

पंडरी पुलिस के मुताबिक मोह. सोहेल खान ने  28 अप्रैल को सड्डू अपने रिश्तेदार के घर गया था। उसी रात 29 अप्रैल 25 को सड्डू से वापस अपनी बाइक  सी जी 04 क्यू ए 6888 से घर लौट रहा था । रात करीबन 1 बजे अंबुजा मॉल के सामने रोड पेट्रोल खत्म हो जाने से अपनी  बाइक किया कार शो-रूम के सामने खड़ी कर पेट्रोल लेने चले गया था। पेट्रोल लेकर वापस आया तो देखा कि बाइक नहीं थी । पण्डरी पुलिस में धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर तलाश कर रही थी।

सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल और मुखबीर की मदद लेकर पंडरी निवासी देवकुमार नेताम उर्फ खल्ला को पकड़ा। और पूछताछ में  चोरी स्वीकारा। उसकी निशानदेही पर बाइक बरामद किया गया ।


अन्य पोस्ट