रायपुर

अमानत में खयानत का फरार आरोपी 8 साल बाद गिरफ्तार
14-May-2025 7:46 PM
 अमानत में खयानत का फरार आरोपी 8 साल बाद गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 मई। पिछले 08 वर्षों से अमानत में खयानत के फरार आरोपी सलीम खान को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया। खमतराई पुलिस ने  2017 में मामला दर्ज किया था।  सलीम खान के 02 अन्य साथी पहले ही जेल भेजे जा चुके थे।

  अजय कुमार दुबे पिता शिवराम दुबे उम्र-37 वर्ष निवासी वाल्टियर रेल्वे कासिंग मोवा थाना पण्डरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। कि उनकी कपंनी श्रीनाकोडा इस्पात सिलतरा से ट्रक सी.जी. 12 एस.-2780 में 15.890 टन टी.एम.टी. सरिया लोड कराकर अमलीडीह भेजा था। लेकिन ड्राइवर ट्रक को 16 दिसंबर 17 को ट्रान्सपोर्ट नगर लाकर  रात 4.30 बजे आरोपी वाहन के मालिक मोहम्मद अतीक ट्रक कमांक सी.जी.-12 एस. 2780 के चालक अरविन्द किस्पोट्टा दूसरे ट्रक सीजी 04 जेड.सी. 6104 के चालक सलीम खान ट्रक सी.जी. 04 जेड.सी. 6104 में टीएमटी सरिया एक बंड्डल पल्टी लोड किया। मामला दर्ज कर पड़ताल तलाश कप पुलिस  मोहम्मद अतिक एवं अरविंद किसपोट्टा को पूर्व में गिरफ्तार कर विवेचना पूर्ण होने पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध माननीय सीजीएम न्यायालय में अभियोग पत्र पेश किया था। दूसरा ड्राइवर सलीम खान उस दिन से  फरार था। और वह आज बिलासपुर में  सलीम खान 35  निवासी मच्छाखंदा सीपत थाना सीपत जिला बिलासपुर को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट