रायपुर

पुराने रंजिश और जमीन विवाद पर मारपीट, जानलेवा हमले
14-May-2025 7:37 PM
पुराने रंजिश और जमीन विवाद पर मारपीट, जानलेवा हमले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 मई। शहर में मंगलवार को पुराने रंजिश और जमीन विवाद पर मारपीट के साथ जानलेवा हमले की घटनाएं हुई।

न्यू राजेन्द्र नगर के आम्रपाली सोसायटी निवासी किशोर बरडिय़ा ने कल शाम श्रीपाल चोपड़ा (34)के साथ गाली गलौज कर मार पीट की ।उरला पुलिस के मुताबिक ग्राम बाना निवासी जितेंद्र तिवारी ने रात रिपोर्ट दर्ज कराई। सुबह करीब 10 बजे द्वारिका तिवारी (56) ने जमीन विवाद पर  जितेंद्र के पिता रामजी तिवारी के साथ गाली गलौज कर डंडे से मारपीट कर घायल किया। पुलिस धारा 296,351-2,115-2 का अपराध दर्ज कर लिया है।

उधर खरोरा के ग्राम बुडेरा में बीती रात 11 बजे राहुल जांगड़े,अजय डहरिया ने पुरानी रंजिश पर  राजा बंजारे (25) के साथ गाली गलौज कर धमकी दे हाथ मुक्के और पंच (लोहे का नुकीला कड़ा) से वार किया। इसी तरह से देवादा आरंग में  सोमनाथ टंडन और उसके दो साथियों ने सोमवार रात दिलीप चंद्राकर (44) के साथ पुरानी रंजिश पर मारपीट की । नेवरा के वार्ड 16 निवासी कमल गिडलानी ने घरेलू विवाद पर पत्नी हेमा गिडलानी (42) के साथ मारपीट की ।


अन्य पोस्ट