रायपुर

हज यात्रियों को टीके स्टार होटल में लगेंगे, कुल 631 करेंगे यात्रा
14-May-2025 7:31 PM
हज यात्रियों को टीके स्टार होटल में लगेंगे, कुल 631 करेंगे यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 मई। अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक इस वर्ष हज 4-9 जून के बीच होनी है। इसके लिए देश के साथ छत्तीसगढ़ हज कमेटी ने भी तैयारी शुरू कर दी है । इसके लिए राज्य हज कमेटी ने यात्रियों के लिए टीका करण का शेड्यूल जारी कर दिया। छत्तीसगढ़ से कुल ,631 लोग हज पर जा रहे हैं । इस बार पिछले वर्षों की परंपरा प्रकिया से इतर यह टीका करण सह स्वास्थ्य परीक्षण  शिविर निजी आलीशान होटल में लगाया जा रहा है।जो बुधवार से तीन दिन चलेगा। इसे लेकर मुस्लिम जमात में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। लोग इसे फिजूलखर्ची  भी कह रहे।

भाजपा शासन काल में कमेटी यह शिविर रंग मंदिर, खालसा स्कूल मेडिकल कॉलेज सभागार में करती रही  हैं। नई सरकार आने के बाद  नए अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो पाई है। कांग्रेस शासन काल में नियुक्त असलम ही अध्यक्ष हैं। एक  पूर्व अध्यक्ष बताते हैं कि कांग्रेस शासन काल में बीते वर्षों में स्टार होटल में ही शिविर हुए हैं। आज पहले दिन कांकेर, कोंडागांव,  बस्तर, बीजापुर नारायणपुर, सुकमा दुर्ग, बेमेतरा बालोद, नांदगांव, कवर्धा,खैरागढ़ के 248 यात्रियों को टीके सकेंगे। कल गुरुवार को गरियाबंद,धमतरी महासमुन्द, रायपुर,बलौदाबाजार,जशपुर,एम सी बी, सरगुजा ,सूरजपुर,बलरामपुर, कोरिया के 249, और परसों बिलासपुर, मुंगेली  जीपीएम, कोरबा ,चांपा जांजगीर,कोरबा रायगढ़, सक्ती ये ,134 की बारी होगी।


अन्य पोस्ट