रायपुर
दो माह पहले बाइक चुराने वाले दो युवक गिरफ्तार
14-May-2025 7:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 मई। विधानसभा पुलिस ने दो माह पूर्व घर के बाहर खड़ी बाइक चुराने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर लिया है इन लोगों नेचटौद निवासी हलवाई मिथुन उइके की बाइक चुराया था। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार वह 10 मार्च को अपनी बाइक सीजी/04/एन जेड/ 6302 को शाम 7.30 बजे घर के बाहर लॉक कर खडा किया था। दूसरे दिन सुबह करीब 6.00 बजे बाहर आकर देखा तो बाइक नहीं थी। विधानसभा पुलिस धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर मुखबीर की मदद से तलाश कर रही थी। इनसे मिली जानकारी पर संदेेही धरसींवा निवासी बलीराम यादव को पकडक़र कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी देवेन्द्र देवांगन के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। की।दोनो को गिरफ्तार कर उनसे बाइक जप्त किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे