रायपुर

सर्वोदय तालाब के बाहर नाली, चारों ओर टो वाल बनाया जाएगा
14-May-2025 7:04 PM
 सर्वोदय तालाब के बाहर नाली, चारों ओर टो वाल बनाया जाएगा

निगमायुक्त ने किया इलाके का मुआयना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 मई। रायपुर निगम आयुक्त  विश्वदीप ने अरविन्द दीक्षित वार्ड 56 के क्षेत्र के अंतर्गत सर्वोदय नगर तालाब का निरीक्षण किया। उनके साथ  जोन अध्यक्ष सचिन बी. मेघानी,  जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे भी रहे।आयुक्त ने आसपास के घरों को गंदे पानी के तालाब में  बहाव को रोकने  बाहर नाली बनवाने   के निर्देश दिए ।  तालाब के चारों ओर टो-वाल बनाने और तालाब की सफाई करवाने के  सरोवर धरोहर से चारों ओर पाथ वे का निर्माण करवाने सहित तालाब सौंदर्यीकरण के कार्य करवाने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने आम्रपाली सोसायटी के पास मार्ग में  निरीक्षण कर नाला सफाई बारिश के पूर्व करवाने कहा। वहीं आयुक्त ने मार्ग में कब्जा जमाकर लगाए जा रहे अवैध ठेलों और गुमटियों को हटाने, गंगा डायग्नोस्टिक हॉस्पिटल के सामने सडक़ पर वाहन पार्किंग बंद कराने  कहा।


अन्य पोस्ट