रायपुर

खरोरा हादसे के बाद पुलिस फिर सक्रिय, शपथ पत्र भरवा रही ड्राइवरों से
14-May-2025 7:02 PM
खरोरा हादसे के बाद पुलिस फिर सक्रिय, शपथ पत्र भरवा रही ड्राइवरों से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 मई। खरोरा सडक़ हादसे के बाद प्रदेश भर में पुलिस और परिवहन अमला ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सक्रिय हो गया है। खासकर ऐसे मालवाहक जो यात्री भी ढोते हैं। रायपुर यातायात पुलिस के सहयोग से खमतराई ट्रांसपोर्ट नगर में मालवाहक उनके मालिकों  को समझाइए दी जा रही है। और सभी ड्राइवर, मालिकों से शपथ पत्र लिया जा रहा है कि वे कभी मालवाहक में यात्री नहीं बिठाउंगा। और ऐसा करने पर विभाग सख्त कार्रवाई करे।


अन्य पोस्ट