रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 मई। आज शाम को मध्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अंधड़ चलने, गरज चमक को साथ बारिश और वज्रपात होने की सम्भावना है। वहीं अगले तीन दिनों के लिए जारी पूर्वानुमान के मुताबिक इस इलाके में मौसम यूं ही बना रहेगा। यानी सुबह दोपहर तक तेज धूप,39-41 तक तापमान और शाम को आंधी बारिश ।
सुबह की तेज धूप के बाद दोपहर राजधानी में तेज आंधी के साथ कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार देर शाम प्रदेश के 17 अन्य जिलों के कई इलाकों में अंधड़ बारिश के आसार हैं। अभी आने वाले 3-4 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। सुबह की तेज धूप के बाद शाम-रात गरज-चमक के साथ बारिश होगी।
मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका बिहार के मध्य भाग से झारखंड तक, 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में कल 14 मई को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे और 1-2 स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि का दौर जारी रहने की संभावना है ।