रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 मई। राजधानी के अलग अलग इलाकों में चोरी की सात घटनाओं में चोर जेवर, नकदी और बाइक ले भागे। सबसे बड़ी चोरी जीएडी कॉलोनी कचना में 2.35 लाख की हुई।
खम्हारडीह पुलिस के मुताबिक जीएडी कॉलोनी में जी 01/9 निवासी नरसिंह ठाकुर के घर तीन मई को सेंधमारी हुई। उनका घर 12मई की ?शाम तक बंद था। चोरों ने ताला तोडक़र कमरे की आलमारी में रखे 1.85 लाख नगद के साथ जेवर? लैपटॉप कुल कीमत 2.35 लाख ले भागे। ठाकुर ने रूस रिपोर्ट दर्ज कराया।
खमतराई के गोवर्धन नगर निवासी त्रिभुवन चौहान के बंद घर का ताला तोडक़र चोर आलमारी में रखे 50 हजार नगद, जेवर कुल कीमत 90 हजार रूपए चोरी कर गए। यह घटना रवि वार -सोमवार की रात हुई। तेलीबांधा इलाके के ओमाया गार्डन के एडमिनिस्ट्रेशन आफिस के सामने खड़ी एक्टिवा की डिग्गी में रखा आईफोन,30 हजार नगद कुल 90 हजार चोरी कर लिए गए । यह बीते गुरूवार को हुई इस घटना की देवेंद्र नगर निवासी दामिनी सिक्का 23 ने कल देर रात रिपोर्ट दर्ज कराई।
धरसींवा के सिलतरा स्थित जीके टाउनशिप में भी एक घर का ताला टूटा । तुकेश चंद्राकर के घर से चोर रविवार रात आलमारी में रखे 20 हजार के जेवर साफ कर गए।
जागृति नगर खमतराई निवासी विक्रम तांडी की बाइक सीजी 04 केडब्लू 2185 डब्लूआरएस कॉलोनी बाजार से पार कर ली गई । इसी तरह से शुक्रवार रात केसला खरोरा निवासी जगदेव देवांगन की बाइक सीजी 04- एमक्यू 9141 चोर ले भागे। महोबाबाजार निवासी पिंकु सिंह की बाइक सीजी 04 एनपी4096 चोरी कर ली गई।