रायपुर

इन 195. अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे कर्मचारी और आश्रित
13-May-2025 6:27 PM
इन 195. अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे कर्मचारी और आश्रित

रायपुर, 13 मई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी कर्मचारियों और उनके आश्रितों के इलाज के लिए प्रदेश और देश के 195. निजी अस्पतालों को मान्यता दी है। जो 31मार्च 26 तक के लिए होगी। इनमें नागपुर, मुंबई, विशाखापट्नम, दिल्ली, जबलपुर, बैंग्लोर, चेन्नई के भी अस्पताल शामिल हैं। 


अन्य पोस्ट