रायपुर

नेता प्रतिपक्ष नियुक्ति का विवादअब तक नहीं सुलझा, 5 पार्षद आकाश को नेता मानने तैयार नहीं
13-May-2025 6:11 PM
नेता प्रतिपक्ष नियुक्ति का विवादअब तक नहीं सुलझा, 5 पार्षद आकाश को नेता मानने तैयार नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 मई। बागी कांग्रेस पार्षदों के इस्तीफा वापस लेने के बाद भी नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति का विवाद सुलझ नहीं पाया है। प्रदेश कांग्रेस ने आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बना दिया है, लेकिन बागी पार्षद उन्हें नेता मानने के लिए तैयार नहीं हैं।

नगर निगम के सभापति सूर्यकांत राठौर ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि कांग्रेस ने संदीप साहू की जगह आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने संबंधी जानकारी दी है, और इस सिलसिले में पत्र आया है। इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि संदीप साहू को पहले पत्र के आधार पर नेता प्रतिपक्ष के रूप में नामांकित कर दिया गया था।

नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के मसले पर महीने भर से विवाद चल रहा है। कांग्रेस के कुल 8 पार्षद हैं। इनमें से आकाश तिवारी निर्दलीय पार्षद के रूप में जीतकर आए थे। और फिर बाद में कांग्रेस में शामिल हुए। इससे पहले ही कांग्रेस पार्षद दल की बैठक में संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष बना दिया गया था।

बाद में पीसीसी ने आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति की तो बाकी पार्षद भडक़ गए। संदीप साहू समेत पांच पार्षदों ने पार्टी छोड़ दी थी। बाद में पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, और अन्य प्रमुख नेताओं की समझाईश पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से मिलकर अपना इस्तीफा वापस ले लिया। सूत्रों के मुताबिक ये पार्षद अभी भी आकाश तिवारी को नेता मानने के लिए तैयार नहीं हैं। पार्टी के कई प्रमुख नेता भी संदीप साहू के पक्ष में बताए जा रहे हैं। संदीप साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में सिर्फ इतना ही कहा- वेट एंड वॉच।

कुछ सूत्रों के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस में बदलाव की उम्मीद है। इस वजह से पार्षद खामोश हैं, और पीसीसी के फैसले में बदलाव की उम्मीद पाले हुए हैं। बहरहाल, आने वाले समय में होने वाली सामान्य सभा के बाद स्थिति साफ होने की उम्मीद है।


अन्य पोस्ट