रायपुर
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 मई। एक माह पूर्व मुजगहन के ग्राम डोमा में सूने मकान से एक्टिवा मोबाइल और नगद चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार । इनमे एक नाबालिग भी है।
डोमा निवासी रेशमा बंजारे ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह 6 अप्रैल को अपनी एक्टिवा को घर के अंदर बरामदे में खड़ी कर सोने चली गई थी। सुबह उठी तो देखा कि कोई अज्ञात चोर घर के खिडक़ी से घर अंदर कमरे में प्रवेश कर हैंड बैग में रखा नगदी रकम, मोबाईल फोन एवं एक्टिवा चोरी कर फरार हो गए। थाना मुजगहन पुलिस धारा 331(4), 305, 3(5) का अपराध दर्ज कर तलाश कर रही थी। इसमें मुखबीर की मदद ली । मुखबीर की सूचना पर संदिग्ध अमलेश्वर निवासी खुमेश मेश्राम को पकड़ कड़ाई से पूछताछ में उसने अपने साथी किर्तन साहू एवं नाबालिग के साथ मिलकर चोरी स्वीकारी। तीनों को गिरफ्तार कर उनसे एक्टिवा, मोबाईल फोन कुल कीमत 80,000/- रूपये जप्त किया गया है।