रायपुर

पांच दिन में 9 बदमाश चाकूबाज पकड़े पुलिस ने
13-May-2025 6:03 PM
पांच दिन में 9 बदमाश चाकूबाज पकड़े पुलिस ने

रायपुर, 13 मई। पुलिस ने बीते पांच दिनों तक विशेष अभियान चलाकर अलग-अलग इलाकों में धारदार हथियार लेकर लोगो को भयभीत कर रहे 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की ।  खमतराई पुलिस ने  02, सिविल लाईन में 04, तिल्दा नेवरा में 02, तेलीबांधा में 01 एवं उरला में 01 अपराध पंजीबद्ध है। अड्डेबाजो/गुण्डा एवं निगरानी बदमाश एवं चाकूबाजों के विरूद्ध रायपुर पुलिस की वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। इसके साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये की प्रत्येक सप्ताह सभी गुण्डा एवं निगरानी बदमाश को लगातार चेंकिग की जाए।


अन्य पोस्ट