रायपुर
न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर रची साजिश, आधादर्जन लोग फंसे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 मई। मुजगाहन थााना क्षेत्र में जमीन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। तलाक शुदा पत्नी ने मृतक के नाम की जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दिया। पुलिस ने मामले में महिला सहित अधादर्जन लोगों पर धोखाधड़ी और अन्य अपराध दर्ज किया है।
बता दें कि सुल्ताना बेगम शाहिद मुनीर की पत्नी थी जिसका पूर्व में तालाक हो गया था। जिसके बाद सुल्ताना बेगम ने दूसरी शादी कर ली। सुल्ताना बेगम ने अपने तालाक की बात को छुपाकर डोमा स्थित जमीन पर फर्जी दस्तादेज तैयार कर अपने आधिपत्य में करा लिया। इसकी जानकारी होने पर शाहिद मुनीर के भाई मिन्हाजुद्दीन ने कोर्ट मे जमीन कब्जे को लेकर याचिका दायर कराया था। जिस पर कोर्ट ने सुल्ताना बेगम और उसके बेटे फैजल को जमीन पर मालिकाना हक को खारीज कर दिया था। जिसके बावजूद सुल्ताना बेगम, फैजल शाहिद ने खलील अहमद निजीमी, अब्दूल जुनैद सिद्दीकी और अन्य के साथ मिलकर उक्ल भूमि का मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर पटवारी रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराकर मोती शेख निवासी मठपुरैना के पास जमीन को बेच दिया गया। जरनकारी होने पर मिन्हाद्दीन ने इसकी रिपोर्ट मुजगहन थाना मेंंंंं दर्ज कराई है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 318 (4),338,336 (3), 340(2), 61(2),3(5), बीएनएस का अपराध दर्ज किया है।
मिन्हाद्दीन ने पुलिस को बताया कि शाहिद मुनीर की तलाकशुदा पत्नी सुल्ताना बेेगम शाहिद मुनीर से अपने तलाक को छुपाते हुए फैजल शाहिद के साथ संयुक्त रूप से व्यवहार न्यायालय, रायपुर में शाहीद मुनीर की कानूनी रूप से मृत घोषणा के बाद एवं ग्राम-कोटा तथा ग्राम-डोमा स्थित भूमि पर जिसमें शाहिद मुनीर का नाम राजस्व अभिलेखों में है। उसेे सुल्ताना बेगम एवं फैज़ल शाहिद का नाम दर्ज करने वाद प्रस्तुत किया गया था। जिसे कोर्ट ने सुल्ताना बेगम को शाहिद मुनीर की सम्पत्ती पर अधिकारी नहीं दिया। सुल्ताना बेगम एवं फैजल शाहिद , अब्दुल जुनैद सिद्दीकी, खलील अहमद निजामी एवं इसरार अहमद के साथ संयुक्त रूप से षडयंत्र पूर्वक न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर । फर्जी तरीके से जमीन को अपने नाम करा लिया गया। अवैध नामांतरण को अनुविभाग अधिकारी और आयुक्त के द्वारा विधि विरुद्ध मानते हुए खारिज कर दिया गया। न्यायलय के निर्णय के बाद भी सुल्ताना बेगम, फजल और उसके अन्य साथियों ने षडयंत्र पूर्वक ग्राम डोमा स्थित भूमि पर नाम दर्ज करवाया ग्राम डोमा स्थित भूमि के एक भाग को मोती शेख संतोषी नगर को 15,12,000/- रूपये में बेच दिया।