रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 11 मई। सुशासन तिहार के समाधान से अब राष्ट्रीय राजमार्ग 353 पर बागबाहरा बायपास एवं महासमुंद बायपास के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।
दोनों बाईपास का सुशासन तिहार के समाधान जो नेट में उपलब्ध है, जानकारी मिलते ही खुशी का इजहार करते हुए प्रारंभ से बागबाहरा बायपास को एक अभियान बनाकर चल रहे डॉ. विश्वनाथ पाणिग्राही ने कहा कि समाधान के उत्तर एवं पत्र से स्पष्ट है कि अब बागबाहरा बायपास शीघ्र बनेगा। साथ ही महासमुंद बायपास भी बनेगा। उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्य मंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रथम कार्यकाल से महासमुंद जिला प्रभारी मंत्री ननकी राम कंवर को प्रथम ज्ञापन से प्रारंभ किया।
18 जून 2006 को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने हेलो मुख्यमंत्री फोन इन कार्यक्रम में मेरी मांग पर स्पष्ट स्वीकृति देते हुए कहा मेरी सरकार विश्वनाथ पाणिग्राही के माध्यम से बागबाहरा की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि मेरी सरकार बागबाहरा बाईपास जरूर बनाएगी। 2007 में बजट भी स्वीकृत किया। किंतु बागबाहरा बायपास राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के क्षेत्रांतर्गत होने के कारण प्रदेश से एनएच में चला गया। इसके बाद भी मैं इस अभियान में जुटा रहा।
राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके जन्म दिन पर कवि एवं साहित्यकार गोवर्धन बघेल सहित 3 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के साथ उनके आवास नागपुर में भेंट कर ज्ञापन दिया चर्चा किया। बागबाहरा बायपास जरूर बनेगा । हाल ही में दिल्ली में मंत्री नितिन गडकरी से भेंट न हो पाने के कारण ज्ञापन हमारे सांसद रूपकुमारी चौधरी के माध्यम से भेजा। सांसद ने भी बागबाहरा बायपास के लिए सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया। देर आए दुरुस्त आए। अब बायपास निर्माण चरणबद्ध बढ़ेगा।
सुशासन तिहार के समाधान के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा डीपीआर की स्वीकृति प्रदान की गई उसके अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा मैसर्स लायन इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड भोपाल को एन एच 353 में 65.900 की . मि . 4 लेन सह पेवड सोल्डर एवं महासमुंद तथा बागबाहरा बायपास की डी पीआर कार्य दिया है जो प्रगति पर है।
डीपीआर राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा । इस आशय का पत्र मेरे द्वारा दिए गए आवेदन के समाधान स्वरूप है जो कि सुशासन तिहार के वेबसाइट पर उपलब्ध है। विधान सभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से भेंटकर बागबाहरा बाय पास रोड के लिए उनके द्वारा दी गई स्वीकृति से लेकर सुशासन तिहार समाधान तक विवरण से अवगत करते हुए आभार व्यक्त किया।
डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को साधुवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है ।