रायपुर

दिन की तेज धूप के बाद शाम-रात बारिश के संकेत
11-May-2025 7:37 PM
दिन की तेज धूप के बाद शाम-रात बारिश के संकेत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 मई। आज शाम रात तक राजधानी समेत 19 जिलों में आंधी बारिश गरज और गाज गिरने की संभावना है। तीन घंटे के अल्पावधि पूर्वानुमान के मुताबिक शाम 4.30 तक या बाद में रायपुर में थंडर और थोड़ा बहुत बारिश हो सकती हैं। सुबह की तेज धूप दोपहर 3.15बजे कुछ कम हुई। वहीं कांकेर कोडांगांव, धमतरी गरियाबंद, धमतरी से लेकर बिलासपुर, मुंगेली,कोरबा, रायगढ, जांजगीर चांपा, कोरिया सरगुजा सूरजपुर बलरामपुर में भी 40-60 किमी की रफ्तार से आंधी गरज बारिश संभावित है।

मानसून का आ रहा 27 मई को केरल और 10 जून को सीजी

मौसम विभाग ने आगामी दक्षिण पश्चिम मानसून का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक मानसून 13 मई को अंडमान पहुंचने के संकेत हैं । और फिर  27 मई को केरल से टकराएगा। और आगे बढ़ते हुए 13 जून तक जगदलपुर छत्तीसगढ़ पहुंचने के संकेत हैं। पिछले वर्ष से यह तीन दिन पहले पहुंच रहा है। अभी के पूर्वानुमान के मुताबिक मानसून का रायपुर प्रवेश 16 जून और 21 जून तक अंबिकापुर को छू लेने की संभावना है। इस वर्ष मानसून का सीजन 1जून से 30 सितंबर तक रहेगा।


अन्य पोस्ट