रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 मई। केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ कैडर के चार आईपीएस अफसरों को आईजी अथवा समकक्ष पद के लिए सूचीबद्ध किया है। बताया गया कि देशभर के कुल 65 अफसरों को सूचीबद्ध किया गया है। इनमें 2003 से 06 बैच के 8 अफसर, और 07 बैच के 57 अफसर शामिल हैं। छत्तीसगढ़ के जिन चार अफसरों को केन्द्र सरकार में आईजी, अथवा समकक्ष पद के लिए सूचीबद्ध किया गया है उनमें रामगोपाल गर्ग, और दीपक झा भी हैं। गर्ग दुर्ग आईजी के पद पर हैं। जबकि दीपक झा सरगुजा के आईजी हैं। इसके अलावा जितेन्द्र सिंह मीणा, और अभिषेक शाडिल्य की भी प्रतिनियुक्ति को केन्द्र सरकार ने मंजूरी दी है। इसके बाद चारों अफसरों का आईजी अथवा समकक्ष पदों पर प्रतिनियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।
सात वित्त अधिकारियों को क्रमोन्नति, तबादले
वित्त विभाग ने राज्य वित्त सेवा के 7 अधिकारियों को क्रमोन्नति के साथ नई पोस्टिंग दी है। इनमें एमपी जायसवाल आयुक्त कार्यालय बिलासपुर से उप संचालक नवारायपुर, जेपी जायसवाल सहायक संचालक अंबिकापुर को वरिष्ठ लेखा अधिकारी मुख्य अभियंता कार्यालय बिलासपुर, अनिल कुमार बारी अंबिकापुर से उप संचालक वित्त अंबिकापुर, अनिल सिन्हा लेखा अधिकारी सीएमजीएसवाय अंबिकापुर से उपसंचालक मछली पालन नवारायपुर, पूर्णिमा केसरवानी प्रशासनिक अधिकारी मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर को सहायक संचालक अंबिकापुर का अतिरिक्त प्रभार। गणेश कुमार चक्रधारी लेखा अधिकारी पीएमजीएसवाय अंबिकापुर को सीएमजीएसवाय का अतिरिक्त प्रभार। 31 मई को रिटायर हो रहीं पीएमजीएसवाय महासमुंद की लेखाधिकारी कविता चिंचोलकर को भी क्रमोन्नति का लाभ दिया गया है।