रायपुर

घर घुसकर संघातिक हमला करने वाले दो गिरफ्तार
11-May-2025 7:35 PM
घर घुसकर संघातिक हमला करने वाले दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 मई। तीन दिन पहले घर घुसकर मां के सामने बेटे पर जानलेवा हमला करने वाले 2 हमलावर गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

मौली माता मंदिर के पास रहने वाली शीतल तिवारी ने इस हमले की  कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक 8 मई  को दोपहर  शीतल और परिजन  घर  के मध्य बरामदा में बैठे थे। उसी समय भुवन, पंकज एवं अन्य उनके साथी  घर के दरवाजे को लात से मारकर जबरदस्ती घर के अंदर घुसे और शीतल  के बड़े बेटे को ’’तुम्हे जान से मारकर खत्म कर देगे’’ कहते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। एक ने अपने पास रखे चाकू से बेटे पर हमला कर फरार हो गये।  कोतवाली पुलिस  धारा 109(2), 3(5), 333, 238, 111 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। 

मुखबीर की सूचना पर टिकरापारा पटेल चौक भूवन हरपाल एवं नंदी चौक के  पंकज कोहड़े को पकड़  कड़ाई से पूछताछ करने पर हमला स्वीकार किया । दोनों को गिरफ्तार कर हमले में इस्तेमाल 1  चाकू जप्त किया । उनके साथियों की तलाश जारी है।

हिस्ट्रीशीटर चाकू बाज फिर जेल गया

इसी तरह से चाकू दिखाकर डरा धमका रहे चाकू बाज  मुक्कू नायक एवं हिस्ट्रीशीटर पीयूष बघेल दो चाकू के साथ गिरफ्तार किए गए । इन लोगों ने श्रीमती गायत्री बिट्टू सोनी 32  राजीव आवास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।  गोलबाजार पुलिस धारा 296, 351(2), 3(5) को तहत गिरफ्तार कर 25, 27 आर्म्स एक्ट पर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

 पीयूष बघेल 21 पता छ्व/10, राजीव आवास,थाना गोलबाजार का हिस्ट्रीशीटर गुंडा बदमाश है। इसके विरुद्ध थाना गोलबाजार में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, बलवा, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट के तहत अपराधिक मामले दर्ज हैं।


अन्य पोस्ट