रायपुर

संसद सत्र बुलाने बघेल ने किया ट्वीट
11-May-2025 7:30 PM
 संसद सत्र बुलाने बघेल ने किया ट्वीट

रायपुर, 11 मई। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक एक्स पोस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाने कहा है। इस पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष  राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे  के लिखे पत्र के हवाले से बघेल ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमला, उसके बाद भारतीय सैन्य कार्रवाइयां और फिर अमरीका के हस्तक्षेप से हुए युद्ध विराम पर संसद में चर्चा आवश्यक है।देश को भी जानने का हक़ है कि अब हमारी राजनीतिक, रणनीतिक और वैश्विक स्थिति क्या है?उम्मीद है कि प्रधानमंत्री  जल्द ही संसद का विशेष सत्र बुलाएंगे। बघेल ने यह भी कहा की वे देश के साथ हैं। मगर सवाल अभी भी है कि 26 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन हैं। बघेल ने कहा पहलगाम की घटना सुरक्षा में चूक, और इंटेलिजेंस फ्लेवर का मामला है। इसके लिए जिम्मेदार कौन हैं।


अन्य पोस्ट