रायपुर

23 वे तीर्थंकर की शांति धारा
11-May-2025 7:21 PM
23 वे तीर्थंकर की शांति धारा

रायपुर, 11 मई। मालवीय रोड स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में रविवार को 23 वे तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ भगवान का रजत कलशों से विशेष अभिषेक, शांति धारा,एवं पूजन किया। आज की शांति धारा प्रवीण जैन ने और वाचन श्रेयश जैन ने  किया। शांति धारा उपरांत सभी ने भगवान की संगीतमय भक्ति भाव से आरती की।


अन्य पोस्ट