रायपुर

45 रेल कर्मियों से सेक्रो ने पुरस्कृत किया
11-May-2025 7:21 PM
45 रेल कर्मियों से सेक्रो ने पुरस्कृत किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 मई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, रायपुर सभी विभागो के दक्ष, समर्पित 45 कर्मचारियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया ।  अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती शिखा सिंह ने कहा कि वे अपने कार्यक्षेत्र में भविष्य में भी अपनी दक्षता एवं कर्मठता बनाये रखेंगे, जिससे कि उनके साथ साथ रेल मंडल की उत्रोत्तर प्रगति होती रहेगी। आयोजन मे उपाध्यक्षा सेक्रो श्रीमती अदिति अग्रवाल, सचिव सेक्रो श्रीमती राशि गुप्ता, सह सचिव श्रीमती अमृता शाह सहित अन्य सेक्रो सदस्य  उपस्थित रहीं।

 


अन्य पोस्ट