रायपुर
खंभे से टकराने से हुआ हादसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 मई। नवा रायपुर में कल रात फिर रफ्तार के कहर से एक बड़ी घटना हो गई।एक तेज रफ्तार इंडिगो कार खंभे से जा टकराई। टकराने से कार में लगी आग से चालक की जलने से मौके पर मौत हो गई। और 2 युवक घायल हो गए। । कार चालक की पहचान गौतम सतवानी 21 निवासी शद्दानी दरबार बोरियाकला को रूप में हुई है। उसकी मौत कार में जिंदा जलने से हुई। उसके साथ कार सवार प्रियांशु सचदेव और अभिराज सिंह को आई गंभीर चोटें आईं हैं। जिनका इलाज जारी है। हादसे का वीडियो सामने आया है। मंदिर हसौद पुलिस के मुताबिक सेक्टर 17 कोटराभाठा में देर रात करीब 2 से 3 बजे यह दर्दनाक सडक़ हादसा हुआ। इस हादसे के रात और सुबह वायरल वीडियो को देखकर घटना की भयावहता समझी जा सकती है। खंभे से टकराने की रफ्तार इतनी तेज रही कि कार के पहिए,इंजिन तक सौ मीटर से अधिक दूरी तक जा गिरे।