रायपुर

एयरपोर्ट में उबर ने नए तरीके से यात्रियों से वसूली शुरू की
11-May-2025 7:15 PM
एयरपोर्ट में उबर ने नए तरीके से यात्रियों से वसूली शुरू की

2-3 माह से यात्रियों की जेब काट रहा उबर, मौन है सांसद की कमेटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 मई। विवेकानन्द एयरपोर्ट माना में टैक्सी सर्विस कंपनी उबर प्रबंधन ने नए तरीके से यात्रियों से वसूली शुरू की है। एयरपोर्ट स्टैंड में पार्किंग शुल्क यात्रियों से वसूली जा रही है। यानी यात्रियों को अपने गंतव्य तक के किराए के अतिरिक्त पार्किंग शुल्क भी देना पड़ेगा ।

सह वसूली बीते दो तीन महीने से बदस्तूर जारी है। अब तक यह पार्किंग उबर वहन करता रहा है। इसे लेकर हर रोज यात्रियों की आटो, टैक्सी ड्राइवरों के साथ बहसबाजी होती है।और किसी दिन कोई बड़ी घटना हो सकती है।सांसद की अध्यक्षता वाली  एयरपोर्ट कमेटी के सदस्य भी इस अवैध वसूली पर आंख बंद किए हुए हैं। इन सभी को आम यात्रियों से हो रही वसूली से कोई सरोकार नहीं रह गया है।

उबर से अनुबंधित आटो और टैक्सी वाले चाहे जितने घंटे पार्किंग में रहे,पार्किंग शुल्क उनमें सवार यात्री को ही देना पड़ेगा। करीब 50 रूपए लिए जाते हैं। आटो टैक्सी में सवार होते ही ड्राइवर पार्किंग पहुंचने पर पार्किंग शुल्क पटाने कहता है। आपत्ति करने पर वह उबर के माना एयरपोर्ट पर तैनात बुकिंग काउंटर के स्टाफ से बात करने कह देता है। ड्राइवर कि  कहना यह वसूली करीब 2-3 माह से चल रही है। यानी उबर भी और ड्राइवर दोनो ही पार्किंग शुल्क से मुक्त हो गए हैं। और आम यात्रियों से वसूली की जा रही। यात्रियों को अपने घर होटल तक के किराए के अतिरिक्त यह पार्किंग शुल्क भी देना पड़ रहा है। एयरपोर्ट  प्रबंधन भी हाथ पर हाथ धरे बैठा है। यात्री पहले ही पिकप और ड्रापिंग टाइमिंग की वसूली से जूझ रहे हैं। ऐसी वसूलियों से यहां आने वाले यात्रियों के पहुंचते ही  रायपुर की खराब छवि बन रही है। देश के कई शहरों में आवाजाही करने वाले यात्री रजत कुमार स्वामी  ने बताया कि और किसी भी शहर के एयरपोर्ट में टैक्सी कंपनी की ऐसी वसूली नहीं होती । वे बताते हैं क् दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद बैंगलुर के नियमित ट्रैवलर हैं, लेकिन वहां टैक्सी आटो ड्राइवर ही पे करता है।


अन्य पोस्ट