रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 मई। चोरी की अलग अलग घटनाओं में पशु चिकित्सालय से टीके और घरों से जेवर पार हो गए । मांढर निवासी वीरेंद्र कुमार के सूने घर में चोरों ने कल रात 8 बजे सेंधमारी की । चोर आलमारी में रखे 13 हजार नगद,जेवर कुल 90 हजार ले भागे। दो घंटे बाद लौटे वीरेंद्र कुमार ने रात विधानसभा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई । इधर कोहका नेवरा के जे बी सिटी निवासी सोनम बघेल के सूने मकान का ताला टूटा।चोर कमरे में रखी आलमारी में रखे 17 हजार नगद,जेवर कुल कीमत 97 हजार ले गए।
इससे पहले मंदिर हसौद के ग्राम नारा स्थित पशु चिकित्सालय में गुरूवार शुक्रवार रात चोरी हो गई। शाम 6 बजे के बाद चोर अस्पताल का ताला तोडक़र घुसे और भीतर फ्रीज और उसमें रखे 65 शीशी पशु टीके ले गए। इनकी कुल कीमत 24 हजार है। अस्पताल कर्मी नवरतन चौधरी ने कल शाम रिपोर्ट दर्ज कराया।
महादेवघाट के पास स्थित फर्म श्याम स्टील के सामने पुरानी बस्ती निवासी भरतलाल सेन की एक्टिवा सीजी 04 जीबी 4023 चोरी कर ली गई। वहीं टाटीबंध शराब दूकान के पास हीरापुर निवासी संजय देवांगा की ई-रिक्शा सीजी04 पीएक्स 2195 चोर ले भागे। नेवरा के वार्ड08 निवासी भरतलाल वर्मा के सूने घर में घूसकर चोर आलमारी में रखे 30 हजार के जेवर ले भागे।