रायपुर

राइस मिलर्स एसोसिएशन में रायपुर का दबदबा खत्म, बिलासपुर के बोथरा अध्यक्ष
11-May-2025 7:12 PM
राइस मिलर्स एसोसिएशन में रायपुर का दबदबा खत्म, बिलासपुर के बोथरा अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 मई। छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन की एक बैठक रविवार को बिलासपुर में हुई। इसमें  क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी  खनिज निगम अध्यक्ष  सौरभ सिंह उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स समन्वय समिति सदस्य  प्रीतेश गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारियों   के नामों की घोषणा की। इनमें प्रदेश अध्यक्ष  कांतिलाल बोथरा, महामंत्री विष्णु बिंदल, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल ।नवनियुक्त  अध्यक्ष कांतिलाल बोथरा,व तीनों ने मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय  उपमुख्यमंत्री द्वय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण  दयालदास बघेल का आभार एवं धन्यवाद प्रेषित किया। इसके साथ ही एसोसिएशन में दशकों से चल रहा रायपुर का दबदबा खत्म हो गया है। साथ ही पूर्व अध्यक्ष योगेश अग्रवाल के खेमे की भी सफाई हो गई है। इस खेमे को इस वर्ष के धान खरीदी और कस्टम मिलिंग नीति को लेकर भी किनारे किया गया था ।


अन्य पोस्ट