रायपुर

20 थानों के पुलिस अफसरों को सडक़ दुर्घटना प्रबंधन का प्रशिक्षण
10-May-2025 7:30 PM
20 थानों के पुलिस अफसरों को सडक़ दुर्घटना प्रबंधन का प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 मई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय के प्रशिक्षण हाल में सडक़ दुर्घटना प्रबंधन प्रणाली (ईडीएआर) पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया,। इसमें जिले के 20 विभिन्न थानों से 25 पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।

संजय शर्मा, एआईजी ट्रैफिक, बताया कि आईआरएडी  ऐप के माध्यम से सडक़ दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी। घायल को 7 दिनों तक ?1.50 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध होगा। साथ ही, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को अब 5000 के बजाय 25000 की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि दुर्घटनाओं की सूचना तुरंत आईआरएडी में दर्ज करें।

सारांश शिर्के, स्टेट मैनेजर, ने आीआरएडी और ईडीएआर दोनों प्लेटफॉर्म का तकनीकी  जानकारी दर्ज करने की प्रक्रिया और इसके लाभों को विस्तारपूर्वक समझाया।श्रीमती अर्चना राजपूत ने  बताया कि थाना-स्तर पर प्रविष्टियाँ किस प्रकार की जाती हैं। उन्होंने सभी थानों के कर्मचारियों की आईआरएडी आईडी भी बनवाने की प्रक्रिया पूरी करवाई।

अमित देवांगन, जॉइंट डायरेक्टर,एनआईसी ने बताया कि भविष्य में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सभी सडक़ दुर्घटनाओं की प्रविष्टियाँ केवल ईडर पोर्टल के माध्यम से की जाएंगी, जिससे पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा मिल सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सीसीटीएनएस को अब आईआरडीए  से जोड़ा जा चुका है, जिससे आंकड़ों का बेहतर समन्वय संभव होगा।


अन्य पोस्ट