रायपुर

शिवराज के कार्यक्रम की तैयारियों का मंत्री शर्मा व चौधरी ने किया निरीक्षण
10-May-2025 7:29 PM
शिवराज के कार्यक्रम की तैयारियों का मंत्री शर्मा व चौधरी ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 मई। प्रदेश के अंबिकापुर में 13 मई को होने वाले मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि व पंचायत ग्रामीण मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे साढ़े तीन लाख आवासों का वितरण करेंगे। उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा व जिला प्रभारी व वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शुक्रवार को कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया।

अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कुर्सी, टेबल, पंखा, कूलर, पेयजल, वीआइपी दीर्घा, साउंड सिस्टम और बिजली आपूर्ति, विभिन्न विभागीय स्टाल, ग्रीन रूम, मंच, पार्किंग जैसी अन्य सुविधाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट