रायपुर

15 मई को पेंशनरों का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन स्थगित
10-May-2025 7:29 PM
15 मई को पेंशनरों का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन स्थगित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 मई। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश ने आगामी 15 मई 2025 को प्रस्तावित जिला मुख्यालय में पेंशनर्स हितैषी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर किए जाने वाले प्रदेशव्यापी सभी जिलों में प्रदर्शन आंदोलन को देश में युद्ध में स्थिति को देखते हुए राष्ट्र हित में स्थगित कर दिया है और मांगो पर विचार हेतु सरकार तक संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन कलेक्टर को दिया जाएगा। प्रदेश में आंदोलन कार्यक्रम को स्थगित करने की सूचना से प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव द्वारा ईमेल से मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव, सभी कलेक्टर पुलिस अधीक्षक को अवगत करा दिया गया है।

उक्त जानकारी जारी संयुक्त विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के प्रदेश महामंत्री अनिल गोल्हानी, प्रदेश संगठन मंत्री टी पी सिंह तथा जिला रायपुर के अध्यक्ष आर जी बोहरे ने दी है।


अन्य पोस्ट