रायपुर

रंजिश का बदला लेने महिला से गाली गलौज, धमकी देने वाले हिरासत में
10-May-2025 7:27 PM
रंजिश का बदला लेने महिला से गाली गलौज, धमकी देने वाले हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 मई। माना इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी के साथ विवाद और जाति सूचक गाली देकर मारपीट करने का आरोप है। आरोपी दिवाकर शुक्ला, विरेन्द्र शुक्ला, विकाश शुक्ला, राहुल शुक्ला ने प्रार्थी के साथ गाजी गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस के मुताबीक  प्रार्थीया ने माना थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह माना में रहती है। कल दोपहर 3.30 बजे उसके पड़ोस में रहने वाला दिवाकर शुक्ला अपने बेटे विरेन्द्र शुक्ला, भाई विकास शुक्ला पुरानी रंजीश की बात को लेकर घर के बाहर आकर  गाली गलौच कर रहा था।  जिसे प्रार्थिया के मना करने पर जान से मारने की धमकी जाति सूचक गाली गलौज कि या। इसकी शिकायत प्रार्थिया ने थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 351(2) किया। साथ ही आरोपी अपने  अन्य साथी राहुल शुक्ला के साथ मिलकर प्रार्थीया एवं उसके परिवार को जातिसूचक गाली गलौच करना पाये जाने पर धारा 3(1), (घ) अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 का अपराध दर्ज कर आरोपी दिवाकर शुक्ला, विरेन्द्र शुक्ला को हिरासत में लिया। शेष फरार अन्य दो आरोपी विकाश शुक्ला, राहुल शुक्ला की पता तलाश जारी विवेचना जारी है।


अन्य पोस्ट