रायपुर
पुलिस विभाग ने जारी किया अलर्ट
10-May-2025 7:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अतिआवश्यक परिस्थिति में ही मिलेगी छुट्टी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 मई। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच पुलिस विभाग भी अलर्ट पर है। पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार पुलिसकर्मियों की सिर्फ अति-आवश्यक परिस्थिति में ही छुट्टियां मिलेंगी। पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान परिस्थितियों में जहां अतिरिक्त अलर्ट जारी करने की आवश्यकता होती है। ऐसे में सभी पुलिस इकाई प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को अति आवश्यक परिस्थितियों में अवकाश और अनिवार्य शासकीय कार्यों के अतिरिक्त मुख्यालय छोडऩे की अनुमति नहीं दिया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अधिकतम बल पूर्ण तैयारी के साथ इकाई स्तर पर उलपब्ध रखा जाए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे