रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 मई। घर घुस कर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक अन्य घटना के बाद से फरार हो गया। दोनों के कब्जे से चाकू जब्त किया गया ।
घटना परसों की है जब शीतल तिवारी अपने बेटे के साथ घर पर थी। उसी समय दोपहर दो बजे मोहल्ले के भुवन, पंकज और उसका साथी घर में जबरन घुसे और गाली गलौज कर शीतल तिवारी के लडक़े प्रत्युश को पकड़ कर जान से मारने की धमकी देकर भुवन, पंकज और उसके साथी ने हाथ मुक्का से मारपीट की। विवाद के बीच भुवन उसके साथी ने प्रत्युश पर चाकू से जानलेवा हमला कर वहां से भाग निकले। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। शीतल तिवारी ने बेटे पर हमले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 109(2), 3(5), 333, 238, 111 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। पीडित सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर प्रकरण में संलिप्त आरोपी भूवन हरपाल एवं पंकज कोहड़े को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। एक अन्य फरार है। जिसकी पुलिस पतासाजी कर रही है।