रायपुर

पड़ोसियों के बीच झगड़ा, लडक़ी को छेडऩे से मना करने पर ब्लेड मारा
10-May-2025 7:19 PM
 पड़ोसियों के बीच झगड़ा, लडक़ी को छेडऩे से मना करने पर ब्लेड मारा

आमानाका इलाके में बदमाशों का आतंक, राहगीरों के साथ छिनतई भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 मई। रंजिश का बदला लेने की नियत से पड़ोसी से झगड़ा। रास्ता रोककर आधी रात युवक के साथ मारपीट और लडक़ी को छेडऩे से मना करने की बात को लेकर डण्डा, कड़ा और ब्लेड से हमला हो गया। पुलिस ने आरोपियों खिलाफ अलग-अलग मामलों में 115-2, 118, 296, 351-2 और 3-5 का अपराध दर्ज किया है। काउंटर रिपोर्ट भी।

आमानाका पुलिस के मुताबिक परमेश्वर साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम तेन्दुवा नहरपारा में अपने परिवार के साथ रहता है। केजू  साहू उसका पड़ोसी है। दोनों परिवारों में रंजिश का लेकर विवाद था। इसी बात को लेकर कल रात केजू साहू ने अपने पड़ोसी के साथ गाली गलौज कर दी। जिसे परमेश्वर के मना करने पर केजू और उसके पत्नी और बेटे ने परमेश्वर को जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का और डण्डे से हमला कर मारपीट कर दी। इस मामले में पुलिस ने काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया है। दोनों पक्षों को थाना तलब कर दोनों से पूछताछ कर आरोपी पक्ष के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।

उधर कबीर नगर निवासी रमनदीप सिंह के साथ डयूटी से वापस घर आते रास्ते में अनजान लडक़ों ने रास्ता रोककर मारपीट किया।

रमनदीप ड्राइवरी का काम करता है। परसों रात 11.30 बजे वह समता कालोनी स्थित अपने सेठ के घर में की गाडी खड़ी कर वहां से अपनी स्कुटी लेकर घर आ रहा था। तभी रात्रि करीबन 11.30 बजे रोटरी नगर हीरापुर रोड तिराहा के पास वह रूका था। तभी वहां पर अज्ञात दो लडक़े आये और बिना कारण गाली गलौज करने लगे। जिसे मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर लडक़ों ने कालर पेड़ कर  हांथ मुक्का और कड़ा बाइक की चाबी से मारपीट करने लगे। लोगों ने बताया कि वे मोहल्ले के बदमाश लडक़े हैं। आए दिन लोगों का रास्त रोककर परेशान करते है।

उधर टिकरापारा के संतोषी नगर में लडक़ी के साथ गाली गलौज ेकरने से मना करने पर मोहल्ले के रहेन वाले दानिश खान ने उर्फ बिट्टू पर ब्लेड से हमला कर दिया। इसकी शिकायत गोविंद ने टिकरापारा थाना में दर्ज कराई कि वह संतोषी नगर गार्डन के पास रहता है। गुरूवार रात 11.30 बजे बजरंग चौंक संतोषी नगर में दानिश खान उसकी बहन की सहेली के साथ गाली गलौज कर रहा था। जिसे क्यों गाली दे रहो कहने पर दानिश खान ने गोविंद के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर अपने हांथ में रखे ब्लेड से हमला कर दिया। इस हमले में गोविंद के चहरे पर चोट आई। शिकायत पर पुलिस ने दानिश खान के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की।


अन्य पोस्ट