रायपुर

नियमों का पालन करें वरना चालान...
10-May-2025 7:16 PM
नियमों का पालन करें वरना चालान...

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


पिछले दिनों यातायात पुलिस ने जय स्तंभ चौक से शास्त्री चौक तक यातायात सुगम बनाने के लिए आटो- और सवारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाया था। इसके लिए पुलिस ने सूचना पटल भी लगाया था। महीनेभर बाद सवारी आटो चालक इसकी अनदेखी कर दौड़ते रहे। जो एक यातायात जवान के नजरों में आ गया। इसके बाद जवान ने ई-रिक्शा रोककर उस पर चालानी कार्रवाई की। साथ ही नियमों का उलंघन करने पर आगे भी कार्रवाई की चेतावनी दी। 


अन्य पोस्ट