रायपुर

व्यापारियों से किस बात का बदला - कन्हैया
10-May-2025 7:14 PM
व्यापारियों से किस बात का बदला - कन्हैया

रायपुर, 10 मई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल में नया रायपुर में होलसेल कॉरिडोर बनाए जाने की पूर्व की सरकार द्वारा स्वीकृत योजना को निरस्त किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार व्यापारियों से किस बात का बदला ले रही है । सरकार के इस फैसले से व्यापार जगत में भोग निराशा और आक्रोश है ।

श्री अग्रवाल ने कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में व्यापारियों की प्रतिनिधि संस्था छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रस्ताव पर हिंदुस्तान से सबसे बड़े थोक बाजार की परिकल्पना की गई थी । नया रायपुर में लगभग 1100 एकड़ में बनने वाले होलसेल कॉरिडोर के लिए 1083 एकड़ जमीन का भू उपयोग भी सरकार के द्वारा बदला जा चुका था ,मात्र 540 रुपए पर जमीन आवंटन का निर्णय लिया जा चुका था और इस हेतु लगभग 8000 आवेदन भी व्यापारिक संगठनों के माध्यम से प्राप्त हो चुके थे ।

अग्रवाल ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से छत्तीसगढ़ का व्यापारिक औद्योगिक विकास अवरुद्ध होगा । देश के सबसे बड़े होलसेल कॉरिडोर के बनने का रास्ता साफ होने के साथ ही देश भर के बड़े-बड़े कारोबारी थी रायपुर में व्यापार प्रारंभ करके प्रदेश के व्यापार विकास में भागीदार बनना चाहते थे । सरकार के द्वारा होलसेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट को रद्द करने की घोषणा से व्यापारियों में तीव्र आक्रोश है और सरकार के प्रति निराशा भी है । व्यापार जगत ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए अपना सहयोग दिया और सरकार ने प्रोजेक्ट रद्द करके व्यापारियों को तोहफा दिया है । श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार अपने निर्णय पर पुनर्विचार करे और होलसेल कॉरिडोर योजना को मूर्त रूप देने का कार्य करे ।


अन्य पोस्ट