रायपुर

51 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में
10-May-2025 4:47 PM
51 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में

निषाद समाज वार्षिक सम्मेलन, आदर्श विवाह और सम्मान समारोह 11 को

सीएम के हाथों नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि व मेधावी विद्यार्थी होंगे सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 मई। छत्तीसगढ़ निषाद (केंवट) समाज प्रदेश-जिला संगठन, समस्त क्षेत्रीय समिति जिला रायपुर तथा समस्त प्रदेश प्रकोष्ठ व समस्त जिला अध्यक्ष के सानिध्य में  11 मई रविवार को वार्षिक सम्मेलन, आदर्श विवाह और सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समाज द्वारा 51 जोड़ों का सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया जाएगा।

समारोह का आयोजन वीआईपी रोड ग्राम फुंडहर जिला रायपुर में किया जाएगा। छत्तीसगढ़ निषाद समाज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और केन्द्रीय जलशक्ति  मंत्री (राज्य मंत्री) राजभूषण चौधरी होंगे,  वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता केंवट समाज के प्रदेश अध्यक्ष व गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद व पूर्व अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड एमआर निषाद करेंगे। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष नेहरू राम निषाद,  राष्ट्रीय संयोजक अखिल भारतीय आदिवासी कश्यप, कहार, निषाद, भोई समन्वय समिति राजाराम कश्यप, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीयआदिवासी कश्यप, कहार, निषाद, भोई समन्वय समिति मार्तण्ड सिंह मांझी , राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अखिल भारतीय आदिवासी कश्यप, कहार, निषाद, भोई समन्वय समिति नीरज  कश्यप रहेंगे।

 

कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सामाजिक प्रतिनिधि, नपं अध्यक्ष, जिपं सदस्य, जनपद अध्यक्ष-सदस्य, पार्षदों और समाज के 90 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों सम्मानित किया जाएगा।

रविवार सुबह 7 बजे से आदर्श विवाह और सुबह 11 बजे से वार्षिक सम्मेलन होगा। उक्त जानकारी प्रदेश महासचिव निषाद समाज मनोहर लाल निषाद ने जारी विज्ञप्ति में दी है।


अन्य पोस्ट