रायपुर

रायपुर शहर ब्लॉक में प्रधान पाठक सेमिनार
09-May-2025 7:04 PM
रायपुर शहर ब्लॉक में प्रधान पाठक सेमिनार

रायपुर, 9 मई। न्यू कन्या सरस्वती विद्यालय, पुरानी बस्ती में एक दिवसीय प्रधान पाठक सेमिनार का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस आयोजन में कुल 77 प्राथमिक शालाओं के प्रधान पाठकों ने सहभागिता की। अजीम प्रेम फाउंडेशन के। सहयोग से कार्य संपन्न हुआ। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य था—प्रधान पाठकों द्वारा अपने विद्यालयों में कक्षा-कक्ष में प्रिंट रिच वातावरण, प्रत्येक कक्षा में पठन कोना का निर्माण एवं सक्रिय पुस्तकालय के माध्यम से शिक्षण को समृद्ध बनाने हेतु किए गए नवाचारों को साझा करना। कई प्रधान पाठकों ने कार्यशाला स्थल को सजीव कक्षा के रूप में रूपांतरित कर प्रतिभागियों को व्यवहारिक अनुभव भी प्रदान किया।


अन्य पोस्ट