रायपुर

महराजबंध तालाब के पास गांजा बेच रहे दो पकड़ाए
09-May-2025 7:02 PM
महराजबंध तालाब के पास गांजा बेच रहे दो पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 मई। गांजा बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 5 किलो 136 ग्राम गांजा कीमत 50,000 रुपए व ई रिक्शा को जब्त किया है। पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 20बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज किया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि महाराजबंद तालाब ठाकुर देव मंदिर के पास पुरानी बस्ती में एक नीले रंग का ई-रिक्शा के पीछे बैठे व्यक्ति  जिसकी उम्र 20 से 25 वर्ष दुबला पतला,जो सफेद रंग का बंगाली व पजामा पहना हुआ है।और उसके साथ एक रिक्शा  है जो अपने पास सफेद रंग के बोरी में मादक पदार्थ गांजा रखे है और उसे बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे हैं। मुखबिर की सूचनापर पुलिसने बताए हुलिए और स्थान को चिंहांकित कर दो लोगों को पकड़ा।  ई रिक्शा में बैठे व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी दौरान आरोपियों के कब्जे से  ई रिक्शा क्रमांक सीजी 04 पीजी 4922 में अवैध रूप से गांजा कुल 05 किलो 136 ग्राम रखे हुए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 20बी का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है।


अन्य पोस्ट