रायपुर

रायपुर, 9 मई। दिनदहाड़े युवक पर जानलेवा हमला हो गया। मोहल्ले में भूवन, पंकज और गोल्डी ने मौली मंदिर टिकरापारा निवासी के घर घुस चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 109-2, 333 और 3-5 का अपराध दर्जकिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक शीतल तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज करई कि कल दोपहर भूवन और उसके साथियों ने जबरन घर घुस कर उसके बेटे के साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया। दोपहर वे घर पर थे। इसी दौरान भूवन, पंकज, गोल्डी एवं उनके साथी हत्या करने की नियत से गाली गलौज करते हुए घर के अंदर आए और प्रत्युश को वहां देख कर आज तुझे जिन्दा नहीं छोड़ेंगे कह कर हत्या करने की नियत से उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
पत्युश के छाती और पेट में चाकू से तीन से चार बार वार कर दिया। जिसके बाद लडक़े वहां से फरार हो गए। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियो के खिलाफ 109-2, 333, 3-5 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।