रायपुर

सडक़ पर बैठे मवेशी हटाने की बात पर विवाद
09-May-2025 6:58 PM
सडक़ पर बैठे मवेशी हटाने की बात पर विवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 मई। आरंग के ग्राम चिखली में कल रात सडक़ पर बैठे मवेशियों को भगाने की बात को लेकर मारपीट हो गई। गांव लडक़ों ने जामुनदास मानिकपुरी, राजू वर्मा, गिरिश साहू, चोवाराम फेकर के साथ मारपीट कर दी। रात गांव से सामाने लेन के निए बजरंग होटल के आगे शंकर पान ठेला के पास पहुंचे थे रोड में मवेशी बैठा था। तभी सामने से ट्रक जा रहा था तो चित्ररेखा साहू ने  ट्रक वाले को बोले हार्न मत बजाओ उतर कर मवेशी को भगा दो उसके बाद ट्रक ड्रायवर ट्रक से उतर कर मवेशी को भगाये और चले गये । उसके बाद रात्रि करीबन 09.00 बजे वहीं आसपास खडे करीब 03, 04 लडकों ने रास्ता रोकर तुम लोग मवेशी को भगाने वाले कौन होते हो कहकर गाली गलौज कर  जान से मारने की धमकी हाथ में पहने कड़ से हमला कर दिया। इस हमले में साथी जामुनदास मानिकपुरी के चेहरे मे चोट आया है एवं बुद्धेश्वर वर्मा के दोनो हाथ, पीठ एवं गला के पास हाथ झापड से मारपीट करने से चोट आई। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लडक़ों ने खिलाफ मारपीट का प्रकर दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट