रायपुर

मोटर कम्पनी के सीईओ पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, 6 साल में 26 लाख का गबन, एफआईआर
09-May-2025 6:36 PM
मोटर कम्पनी के सीईओ पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, 6 साल में 26 लाख का गबन, एफआईआर

आडिट में हुआ हेराफेरी का खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 मई। कार मोटर कम्पनी के जीएम ने अपनी ही कम्पनी के सीईओ पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कम्पनी सीईओ पर आरोप है कि उसने कार्यकाल के दौरान शो रूम में गाड़ी की खरीदी बिक्री की रकम 2644982 रूपए को कम्पनी के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने निजि उपयोग के लिए ले लिए। जिसे कम्पनी में जमा नहीं कराया गया। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गणनायक कार्स प्राइवेट लिमिटेड के जीएम निकेत सरकार ने कल शाम इसकी रिपोर्ट आमानाका थाना में दर्ज काई कि एन.एच-6 जी.ई. रोड, आमानाका में उसकी कम्पनी का कार शो रूम है जहां वह जीएम के पद पर है। कम्पनी में नादामुनि रवि में सीईओ है। कम्पनी मर्सडीज कारो की खरीदी बिक्री का काम करता है। रवि कम्पनी में पिछले छह साल से कार्यरत है। मर्सिडीस बेन्ज इंडिया ग्राहकों को कार खरीदी बिक्री का ऑनलाई भुगतान ेकरते थे। शोरूम का पूरा का आरोपी रवि के पास था।  इसी क्रम में जब फरवरी 2025 में मर्सिडीस बेन्ज़ फाइनेंसियल सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा ऑडिट की जा रही थी तो आरोपी नादामुनि रवि ने ऑडिट टीम को गलत सूचना दी थी कि 9 डेमो वाहन अभी तक विक्रय नहीं हुआ है जब ऑडिट टीम ने आर टी ओ से पता किया तो 9 डेमो कारों का विक्रय हो चुका था।  जिसे रवि ने कम्पनी को धोखे में रखकर कारों को विक्रय कर राशि  को जमा नहीं कराया गया। मर्सिडीस बेन्ज़ फाइनेंसियल सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने इस बात की कारण बताओ नोटिश भेजा गया।  यह कि आरोपी ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए कम्पनी को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है।  आरोपी रवि धोखाधड़ी से बचने के लिए  कम्पनी के दस्तोवेजो जैस लेजर बैंक स्टेटमेंट एवं डीओ को एडिट कर उसमें हेर फेर कर उसे एडिट कर कूटरचित दस्तावेज बनाया था। कम्पनी के जीएम ने धोखाघड्ी हेने पर इसकी शिकायत आमानाका थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस 316-4, 318, 326-3 और 440 -2 का प्रकरण दर्ज किया है। कम्पनी से प्रप्त दस्तावेजों की छानबीन कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट