रायपुर

गोदाम से ढाई लाख के केबल और मकान से नगदी पार
09-May-2025 6:32 PM
गोदाम से ढाई लाख के केबल और मकान से नगदी पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 मई। राजधानी में कॅापर वायर के गोदाम और सूने मकान में चोरी हो गई। सप्ताहभर पहने हुई इस चोरी में अज्ञात चोर गोदाम से 2.60 लाख और सूने मकान/ऑफिस से 76 हजार नगदी की चोरी कर ले गया। पुलिस ने 305ए और 331-4 का मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक अशोक नगर गुढियारी निवासी खेमराज बोपचे ने आमानाका पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि महोबा बाजार में उसका  अशोका टिन केनस प्राईवेट लिमीटेड की कम्पनी है। और वहां वो जनरल मैनेजर के पद है। तीन की शाम फैक्ट्री बंद कर वह अपने घर चला गया था । 5 की सुबह वापस आया तो देखा की  फैक्ट्री के बाहर गेट का ताला टुटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो स्टोर रूम में रखे कॉपर वायर की पेटी टूटी हुई थी। कपंनी के स्टाक रजिस्ट्रर को चेक किया तो  वहां तॉबा का वायर कुल 343 किलो का तांबा जिसकी कीमत 2,60,000/- रूपये का माल फैक्ट्री मे नही था। उसे  कोई अज्ञात चोर फैक्ट्री के गेट का ताला तोडक़र उसे चुरा ले गया।

उधर आजाद चौक लिली चौक में भगत अवधिया के सूने मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर गेट की ग्रील फांद कर वहां से 76 हजार नगदी का चोरी कर ले गया। भगत अवधिया ने असकी रिपोर्ट शाम थाना में दर्ज कराया है। उसने बताया कि लिली चौक पुरानी बस्ती अजय टेंट के रहता है। वर्तमान मे पुराना चंगोरा भाठा रहता है। और एसडीएम आफिस मे एजी 2 के पद पर कार्यरत है। लिली चौक स्थित मकान में एक कमरा केबल का आफिस है। जिसका संचालन उसका भाई करता है।  5की राम को उसका भाई मकान में ताला लगाकर घर चला गया था। जो दूसरे दिन वापस आया।  तब उसने देखा की गेट में ताला लगा हुआ था।  अंधर आफिस के कमरा खुला हुआ था। और दराज में रखा नगदी 76 हजार रूपए वहां नहीं थे। आसपास पूछतादकरने पर पड़ोसी ने बताया कि आधी रात कोई अज्ञात चोर घर गेट के ग्रील के रास्ते घर में घुसा था। और आधे घण्टे बाद उसी रास्ते से चला गया। इसका खुलासा पड़ोस में लगे सीसीटीव्ही कैमरा फुटेज से हुई। चोरी होने की रिपोर्ट भगत अवधिया ने आजाद चौक थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया । आसपास के लोगों से पूछताछ कर कैमरा फुटेज का अवलोकन कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

किसान के खेत से पंप चोरी

तिल्दानेवरा के ग्राम खम्हरिया किसान के खेत से मोटर पंप को काई अज्ञज्ञत चोर चोरी कर ले गया। तिलक राम वर्मा ने इसकी शिकायत नेवरा थाना में दर्ज कराई है। तिलक वर्मा का गांव  के खार में पांच एकड़ कृषि भूमि है जिसमें उसने सोलर पंप लगवाया था। जिसे कोई अज्ञात चोर सोलर पैनल में तोड्फोड कर पंप रूम से मोटर पंप और केबल को चोरी कर ले गया।


अन्य पोस्ट