रायपुर

छत्तीसगढ़ का वातावरण अत्यंत सकारात्मक —हरमन बावेजा
09-May-2025 3:44 PM
 छत्तीसगढ़ का वातावरण अत्यंत सकारात्मक —हरमन बावेजा

रायपुर में फिल्म सिटी स्थापना की संभावनाओं पर चर्चा

रायपुर, 9 मई। बॉलीवुड अभिनेता, निर्माता एवं निर्देशक तथा बावेजा स्टूडियो लिमिटेड मुंबई के प्रमुख हरमन बावेजा ने कहा कि  छत्तीसगढ़ का वातावरण अत्यंत सकारात्मक  है। उन्होंने छत्तीसगढ़  के अफसरों से रायपुर में फिल्म सिटी स्थापना की संभावनाओं पर चर्चा की।

 गुरुवार को ग्रीन टेक सॉल्यूशंस के दिलराज सिन्हा एवं बॉलीवुड अभिनेता, निर्माता एवं निर्देशक तथा बावेजा स्टूडियो लिमिटेड मुंबई के प्रमुख  हरमन बावेजा ने फिल्म सिटी के प्रस्तावित स्थल का दौरा किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ी फिल्म की शूटिंग भी देखी। वहीं राज्य सरकार के वरिष्ठ अफसरों से भेंट कर रायपुर में फिल्म सिटी की स्थापना की संभावनाओं पर चर्चा की।

अभिनेता, निर्माता, निर्देशक हरमन बावेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रायपुर के पत्रकारों को संबोधित किया।  उन्होंने कहा, हम यहां संभावनाओं का आंकलन करने आए हैं। छत्तीसगढ़ का वातावरण अत्यंत सकारात्मक है और इस शहर के प्रति लोगों में बहुत स्नेह है। हमारी आशा है कि यह योजना साकार होगी और हम इसमें सहभागी बन सकेंगे। हमारी मंशा सिर्फ बॉलीवुड के लिए ही नहीं, बल्कि देश-दुनिया के विभिन्न फिल्म क्रूज़ को रायपुर लाकर यहां की स्थानीय फिल्म इंडस्ट्री के साथ मिलकर काम करने की है। इस शहर में शूटिंग के लिए अपार संभावनाएं हैं।

 

वहीं,  दिलराज सिन्हा ने बताया कि, हम पहले भी विभिन्न देशों और फिल्म टूरिज्म बोर्ड्स के साथ काम कर चुके हैं। हमारा उद्देश्य है कि रायपुर में एक आधुनिक फिल्म सिटी की नींव रखी जाए, जो अगले दो वर्षों में पूरी तरह से क्रियाशील हो।

 दिलराज सिन्हा ने कहा, रायपुर एक उभरता हुआ शहर है, और यहां विकास की संभावनाएं अत्यंत प्रगतिशील हैं। यह हमारी टीम के लिए सौभाग्य की बात होगी कि हम इस परिवर्तन का हिस्सा बनें।


अन्य पोस्ट