रायपुर

रायपुर, 8 मई। आदित्य फार्म हाउस के संचालक के खिलाफ किया गया कोटपा एक्ट की कार्रवाई किया गया है। बर्थडे पार्टी के बीच फार्म हाउस में हुक्का पार्टी चल रहा था। फार्म हाउस में अवैध रूप से हुक्का बार चलाया जा रहा था। सूचना पर तेलीबांधा पुलिस की टीम ने कार्रवाई कर पार्टी आर्गेनाईजर विकास सिंह बरोई हुआ मौके पर गिरफतार किया है। वहीं फार्म हाउस का संचालक मैके से फरार हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को तेलीबांधा स्थित आदित्य फार्म हाउस में बर्थडे पार्टी के दौरान हुक्का की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने मुखबीर की सूचना पर आदित्य फार्म हाउस में कार्रवाई की । जहॉ फार्म हाऊस में अवैध रूप से हुक्का उपलब्ध कराकर लोगों को हुक्का पिलाया जा रहा था। मौके पर पार्टी आर्गेनाईजर विकास सिंह बरोई का पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आदित्य फार्म हाउस के संचालक के द्वारा लोगों को बर्थडे पार्टी में हुक्का पिलवाना बताया फार्म हाउस के संचालक की पतासाजी की गयी जो पुलिस को देखकर फरार हो गया। वहीं विकास सिंह बरोई के कब्जे से 9 हुक्का सेट जिसमें फलेवर सहित पूरा संसाधन लगा हुआ मिला। पुलिस ने हुक्का सेट जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 4, 21(1) सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विजापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन प्रदाय एवं वितरण का विनियमन) 2003 का उल्लंघन करना पाये जाने पर विधिवत कार्यवाही की गई।