रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 मई। थाना खमतराई इलाके में दो बाइकों में घूम-घूम कर नशीली सिरप का परिवहन करने और बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे अंतर्राज्यीय आरोपी सहित 3 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी राजेश पंचेश्वर मूलत: बालाघाट मध्यप्रदेश का निवासी। आरोपियों के कब्जे से कुल 120 प्रतिबंधित नशीली सिरप को जिसकी किमत 95 हजार को जब्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में धारा 21सी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि दो बाइक सवार तीन लोग अपने पास प्रतिबंधित नशीली सिरप रखें है । और वे भनपुरी से रायपुर की ओर आ रहे है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस की एण्टी क्राईम साईबर और खमतराई पुलिस की टीम ने बताए गए हुलिए और गाड़ी नम्बर के आधार पर दो बाइक सवार युवकों को रोककर पूछताछ की। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम राजेश पंचेश्वर बालाघाट एमपी निवासी और रवि तमेर नीम डबरी रायपुर कॉन्वेन्ट श्रीनगर रायपुर।
विनय सिंह राजपूत मंगल बाजार गुढियारी का होना बताया। उसके पास रखे थैले की तलाशी लेने पर उनके पास प्रतिबंधित नशीली सिरप रखा होना पाया गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ 21सी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से कुल 120 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप ष्ट-्यह्रस्न तथा घटना में प्रयुक्त 2 बाइक को जब्त की कार्रवाई की गई। जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 415/25 धारा किया गया है।