रायपुर

विनाशक उर्फ मास्टर, रोहित पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल गए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 मई। टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत कमल विहार सेक्टर 2 में निमार्णाधीन मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की कॉपर वायर 33 बंडल, 1 नग सिमेंट बोरी एवं 15 किलो तांबा कुल 1.50 लाख का सामान जब्त किया। आरोपियों के विरूद्ध 331(4), 305, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया।
सुभाष साहू ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कमल विहार सेक्टर 5 में मकान का निर्माण करवा रहा है। जिसे देखने के लिए वह 15 अप्रैल को वहां गया हुआ था। उसने देखा की कमरे का ताला टूटा हुआ था, रखे हुए सामान को चेक करने पर वहां से कॉपर वायर का 107 बंडल नही था। और बाजू वाले कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था। 14 की रात को किसी अज्ञात चोर ने निर्माणाधीन मकान अंदर प्रवेश कर कॉपरवायर और अन्य सामान की चोरी कर ले गया। शिकायत पर पुलिस ने धारा 331(4), 305, 3(5)का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान पुलिस ने आसपास पूछताछ किया साथ ही घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्ररकण में मुखबीर भी लगाये गये थे। इसी दौरान पुलिस को घटना मेंं संलिप्त आरोपियों के संबध्ंा सूचना मिली। जिस पर टीम ने मुखबीर के बताए हुलिए के आधार पर मुजगहन निवासी विनाशक उर्फ मास्टर देवार को पकडा़। कड़ाई से पूछताछ में उसने अपने अन्य साथी रोहित देवार के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा रोहित देवार की भी पतासाजी कर पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की कॉपर वायर 33 बंडल, 01 नग सिमेंट बोरी एवं 15 किलो तांबा जुमला कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।