रायपुर
आयुक्त ने बारिश से पहले नाला-नाली सफाई पूरा करने के दिए निर्देश
08-May-2025 6:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 8 मई। नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने जोन 4 के तहत पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड के अंतर्गत कटोरा तालाब मार्ग में स्वास्थ्य विभाग द्वारा करवाई जा रही नाला सफाई का निरीक्षण किया। आयुक्त ने बारिश से पहले शहर के नाला-नालियों के सघन रूप से सफाई करवाकर गन्दे पानी की सुगम निकासी सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान स्थल पर उपस्थित नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष एवं पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड पार्षद अमर गिदवानी ने आयुक्त विश्वदीप से बारिश पूर्व सफाई और नई नालियों के वार्ड क्षेत्र में निर्माण के प्रस्ताव को लेकर चर्चा की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे