रायपुर

आरा मिलों की जांच, कार्रवाई भी
08-May-2025 6:47 PM
आरा मिलों की जांच, कार्रवाई भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 मई। वन अमले ने गुरुवार को रायपुर के आरा मिलों की जांच की। बिना लाइसेंस के मिलों पर कार्रवाई भी चल रही है।

बताया गया कि वन मंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व, और वन प्रमुख पीसीसीएफ व्ही निवास राव के मार्गदर्शन में रायपुर वन मंडल में एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया गया। इस अभियान में रायपुर वन मंडलाधिकारी एल के पटेल  और ज्वाइन डीएफओ विश्वनाथ मुखर्जी और राज्यस्तरीय उडऩ दस्ता छत्तीसगढ़ प्रभारी वन संदीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रायपुर उडऩ दस्ता टीम प्रभारी व रायपुर रेंजर दीपक तिवारी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस टीम में सहायक परिक्षेत्र अधिकारी रायपुर अहफ़ाज खान, बीएफओ वसीम, बीएफओ दीपक वर्मा, बीएफओ अमृत पाल सिंह और बीएफओ गोस्वामी शामिल थे।

इस अभियान में बिना लाइसेंस के संचालित आरा मिलों के खिलाफ विशेष ध्यान दिया गया और उन्हें सील करने की कार्रवाई की गई। टीम ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की और वन संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित किया।

 वन मंत्री और वन प्रमुख के मार्गदर्शन में यह अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया और अवैध गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। इस अभियान से वन विभाग की प्रतिबद्धता और कार्यक्षमता का प्रदर्शन हुआ और वन संसाधनों के संरक्षण के प्रति सरकार की गंभीरता दिखाई गई।


अन्य पोस्ट