रायपुर

जनजातीय संग्रहालय का सीएम साय 14 को करेंगे लोकार्पण
08-May-2025 6:47 PM
  जनजातीय संग्रहालय का सीएम  साय 14 को करेंगे लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 मई। नवा रायपुर में तैयार जनजातीय संग्रहालय का लोकार्पण मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 14 मई को करेंगे। यह लगभग 9 करोड़ रूपए की लागत से बनाया है।। इस संग्रहालय का  प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने बताया कि संग्रहालय में डिजीटल एवं एआई तकनीक के माध्यम से जनजातीय संस्कृति का भी प्रदर्शन होगा। उन्होंने आज संग्रहालय के शुभारंभ को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और सभी कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। यह संग्रहालय नवा रायपुर स्थित आदिवासी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में बनाया गया है।

प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने अधिकारियों को संग्रहालय के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री के हाथों नवनियुक्त छात्रावास अधीक्षक को नियुक्ति प्रमाण-पत्र, प्रयास आवासीय विद्यालय के जेईई मेंस 2025 में क्वालिफाई करने वाले छात्रों का सम्मान कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त डॉ. सारांश मित्तर, टीआरटीआई के संचालक जगदीश कुमार सोनकर, उप सचिव  बी.एस राजपूत सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट