रायपुर

सरकारी कॉलेज में एडमिशन दिलाने धोखाधड़ी, जेल गया
06-May-2025 8:29 PM
सरकारी कॉलेज में एडमिशन दिलाने धोखाधड़ी, जेल गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 मई। पुरानी बस्ती पुलिस ने सरकारी कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

 सुब्रतो मुखर्जी 49 वर्ष निवासी मकान नंबर 62 मेन रोड प्रोफेसर कॉलोनी शक्ति माता मंदिर के पास थाना पुरानी बस्ती ने एसएसपी  कार्यालय में शिकायत की  थी । इसकी जांच पर पाया  कि  उसकी पुत्री कुमारी आयुषी मुखर्जी सन 2023 में नीट की परीक्षा में 412 अंक से पास की थी उसका अंक सरकारी कॉलेज प्राप्त करने के लिए पर्याप्त नहीं था छत्तीसगढ़ के गैर सरकारी कॉलेज की फीस 65 लाख रुपए थी जो सुब्रतो की आर्थिक व्यवस्था के अनुकूल नहीं था। किशनु दास ने सुब्रतो से फोन पर संपर्क करके पश्चिम बंगाल के कुछ कॉलेजों में 60 से 65 लाख रुपए फीस होना बताया।किशानु दास ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिला के जे0 एम0 एन0 कॉलेज की पूरी व्यवस्था जिसमें ट्यूशन हॉस्टल सहित कुल 48 लाख रुपए में करवा कर देने का आश्वासन दिया। जिससे किशानु  के कहने पर सुब्रतो ने  बैंकों के माध्यम से ?500000 ट्रांसफर किया। एडमिशन होने से पूर्व आरोपी ने सुब्रतो को यह बताया कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा ट्यूशन फीस 86 लाख रुपए तथा हॉस्टल फीस ?48 लाख बताएंगे तो उसमें हस्ताक्षर कर देना जिसे मैं एडमिशन के बाद 48 लाख रुपए करवा दूंगा। सुब्रतो ने नवंबर 2023 से  नवंबर 2024 तक कुल 36 लाख रुपए का भुगतान कर दिया है। शेष 12 लाख रुपए का भुगतान साढ़े तीन साल में करना शेष रह गया था। लेकिन आरोपी ने कॉलेज से 48 लाख रुपए की देय राशि नहीं करवा पाया और लगातार आश्वासन देते रहा की कॉलेज की फीस काम करवा देगा कॉलेज प्रबंधन द्वारा सुब्रतो को 86 लाख रुपए की मांग की जा रही है किशानू  ने सुब्रतो के साथ छल करके कॉलेज में कम फीस में एडमिशन करा देने के आश्वासन देकर धोखाधड़ी  की।


अन्य पोस्ट